जालंधर मोहयाल सभा की ओर से शहीदो के सरताज भाई मतीदास छिब्बर का जन्मदिन समारोह मनाया साथ ही प्रतिभाशाली मोहयाल विद्यार्थीओ को भी सम्मानित किया गया।
17 जनवरी को भाई मती दास छिब्बर जिन्होने हिन्दू धर्म की रक्षा हेतु अपने जीवन का बलिदान दिया भाई जी को चांदनी चौक दिल्ली मे लकड़ी के दो तख्तो मे जकड़ कर गुरु तेग बहादुर के सम्मुख सिर पर आरा चलाते हुए दो भागों मे चीर दिया गया था। जालंधर मोहयाल सभा हर साल 9 नवंबर को भाई जी का शहीदी दिवस मनाती है | भाई जी को धर्म परिवर्तन के लिए बड़े से बड़ा प्रलोभन दिया गया पर उन्होने मुगल शासक के हर प्रलोभन को ठुकरा कर अपना बलिदान दिया |
जन्मदिन के शुभ दिन पर मुख्य अतिथि के के शर्मा चेयरमैन सीटिजन को.ओ बैंक का स्वागत प्रधान नंद लाल वैद उपप्रधान जी.के.बाली , वित्त सचिव सुनील दत्ता, यूथ विंग के प्रधान संदीप छिब्बर और कमेटी मेंबर अश्वनी दत्ता व डा. रविंदर दत्ता ने पुष्प माला पहना कर किया |
समारोह की शुरुआत मोहयाल प्रार्थना से हुई मोहयाल प्रार्थना अनु छिब्बर , नीरज दत्ता और अनु दत्ता ने पढ़ी। अशोक दत्ता सचिव ने उपस्थित भाई बहनों का स्वागत करते हुए मंच संचालन की जिम्मेदारी संदीप छिब्बर को सौंपी। सभा के उपप्रधान जी के बाली ने भाई मती दास छिब्बर की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला |
मुख्य अतिथि के के शर्मा, प्रधान नंद लाल वैद, कैप्टन एस, के दत्ता, डा. रविंदर दत्ता के करकमलो दूवारा वर्ष 2019 -20 के प्रतिभाशली मोहयाल विद्यार्थीओ को सम्मनित किया जिन्होंने कक्षा 12 वी और 10 वी मे शानदार अंक प्राप्त किए, कक्षा 12 वी मे मेघना वासुदेव 96 2%, नकुल मैहता 80% और कक्षा 10 वी मे स्वप्निल छिब्बर 98 .9%, अमित दत्ता 91%, चंदन दत्ता 87%, साक्षी वैद 85% अंक प्राप्त किए सभी बच्चों को सर्टिफिकेट और कैश अवार्ड दिया गया सभी बच्चों ने अपना परिचय और भविष्य की योजना के बारे में बताया है।
कैप्टन एस, के दत्ता ने कहा प्रधान नंद लाल वैद और इनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है जिन्होने कम समय मे इतना सुंदर भवन बनवा दिया इसके साथ ही उन बच्चों को उज्वल भविष्य की कामनाऐ दी जिन्होने अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया।
प्रधान नंद लाल वैद के साथ सभा के पदाधिकारो ने मुख्य मेहमान के के शर्मा को सरोपा देकर सम्मानित किया उसके बाद कैप्टन एस के दत्ता पूर्व प्रधान गुलशन दत्ता, सतीश मैहता और विजय दत्ता को भी सम्मनित किया गया। सभा के महासचिव एस के दत्त ने भवन निर्माण मे सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा यह सब नंद लाल वैद की प्रधानगी मे ही सम्भव हो पाया।
मुख्य मेहमान के के शर्मा ने मोहयाल ब्राह्मणो के गौरवमय इतिहास पर प्रकाश डाला कार्यक्रम की समाप्ति से पूर्व प्रधान नंदलाल वैद ने मुख्य मेहमान के के शर्मा का आभार व्यक्त किया इसके साथ ही उन सभी भाई बहनों का भी विशेष आभार व्यक्त किया जिन के सहयोग से भवन बन पाया आज मुझे सभी मोहयाल भवन के निर्माण की बधाई दे रहे है यह सब तभी सम्भव हो पाया जब आप सभी का सहयोग मुझे मिल पाया मे विशेष रूप से सभा के उप प्रधान जी.के बाली , महासचिव एस के दत्त, सचिव अशोक दत्ता,नरिंदर वैद वित्त सचिव सुनील दत्ता का सहयोग मिला इसके साथ सभा के कार्यकारिणी सदस्य डा. रविंदर दत्ता, के के.बाली , अश्वनी दत्ता, राजीव दत्ता, सुभाष दत्ता, प्रदुमन लाल वैद, संदीप छिब्बर का सहयोग सराहनीय रहा।
प्रधान नंद लाल वैद ने उन सभी मोहयाल भाई बहनों को बधाई दी जिन का जन्मदिन जनवरी मे है , सभा के सदस्य जतिंदर दत्ता का जन्मदिन केक काट कर मनाया प्रधान नंद लाल ने घोषणा की सभा की मासिक मीटिंग मे सभा के सदस्यों का जन्मदिन केक काट कर मनाया जायगा।
आज के समारोह मे अजय वैद, राजिंदर वैद, विनोद बक्शी, कीर्ति दत्ता, शाम शरण दत्ता अजय दत्ता जतिंदर दत्ता, उकेश बक्शी, जी पी दत्ता और डा कुसुम बाली , डा गौरी बाली वासुदेव, अनु दत्ता नीरज दत्ता, अनु छिब्बर , गीता बाली ,कमला वैद ,आरती दत्ता, आरती मैहता ओमिका दत्ता, राज दत्ता ,एवं बड़ी संख्या मे बच्चे उपस्थित हुए।
जालंधर मोहयाल सभा ने भाई मती दास छिब्बर का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया