नए कृषि कानूनों को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने बी जे पी से गठबंधन तोड़ दिया अब फरवरी मे निकाय चुनाव होने है बी जे पी ने ऐलान किया है वह अकेले चुनाव कृषि कानूनों को मुद्दा बना कर लड़ेगी उसका कहना है किसान नए कानूनों से खुश है |
नए कृषि काननों को लेकर सरकार और किसान बीच गतिरोध बना हुआ है सरकार कानूनों को किसान हितैषी बता रही है सरकार का दावा है कि बड़ी संख्या में किसान इन कृषि कानूनों के समर्थन में हैं. ऐसे में इन सबके बीच पंजाब में फरवरी में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं. कृषि कानूनों को लेकर शिरोमणि अकाली दल पहले ही बीजेपी से नाता तोड़ चुका है. ऐसे में अब बीजेपी इन चुनाव में सभी सीटों पर पहली बार अकेले चुनाव लड़ेगी. बीजेपी का कहना है कि वह इन चुनाव में किसानों को कृषि कानूनों के फायदे बताएगी किसान उसकी बात को समझेगे | बीजेपी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ती थी.अब शिरोमणि अकाली दल ने गठबंधन तोड़ लिया है पहले बीजेपी को को कुछ सीटे चुनाव लड़ने हेतु मिलती थी अब 8 नगर निगम और 109 नगर परिषद व नगर पंचायत की सीटों पर चुनाव होने हैं. इसमें बीजेपी पहली बार सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने जा रही है बीजेपी नए कृषि कानूनों के फायदे बताएगी और अन्य पार्टियाँ नए कृषि कानूनों के नुकसान बताने की कोशिश करेगी |