आज भारत की वैक्सीन पर दुनिया प्रसन्नसा कर रही है भारत कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अपने पड़ोसी देशो को फ्री मे वैक्सीन भेज रहा है वही अन्य देशों की मदद के लिए भारत आगे आया है। भारत ने ब्राजील को वैक्सीन भेजी वहां के राष्ट्रपति जायर बोललसोनारो ने ट्वीट करके भारत का आभार जताते हुए भगवान हनुमान की संजीवनी बूटी ले जाते हुए फोटो ट्वीट की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत का आभार जताया। पीएम मोदी ने उनके ट्वीट का जवाब दिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि हम कोरोना महामारी के साझा लड़ाई में ब्राजील के एक विश्वसनीय सहयोगी हैं। हम स्वास्थ्य सेवा पर अपने सहयोग को मजबूत करना जारी रखेंगे। इससे पहले ब्राजीली राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने ट्वीट करके कहा कि नमस्कार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। वैश्विक बाधा को दूर करने के प्रयासों में शामिल एक महान भागीदार को पाकर ब्राजील सम्मानित महसूस कर रहा है। भारत से ब्राजील में टीकों के निर्यात कर हमारी सहायता करने के लिए धन्यवाद। उन्होंने हिंदी में भी धन्यवाद लिखा और आभार जताया।