केंद्रीय आम बजट 2021-22 की प्रक्रिया के अंतिम पड़ाव के रूप में कल नई दिल्ली में नॉर्थ ब्लॉक में हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया। वित्त मंत्रालय के अनुसार प्रतिवर्ष बजट की शुरूआत से लेकर इसकी लॉक इन प्रक्रिया तक पहुंचने के प्रतीक के रूप में परंपरागत रूप से हलवा सेरेमनी का आयोजन किया जाता है।
केंद्रीय बजट पहली फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्रालय ने बताया कि पहली बार अप्रत्याशित कदम उठाते हुए 2021-22 का केंद्रीय बजट कागज रहित रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने सांसदों और आम जनता द्वारा बिना किसी परेशानी के केंद्रीय बजट के डिजिटल सरल स्वरूप तक पहुंच बनाने के लिए यूनियन बजट मोबाइल एप की शुरूआत की। इस मोबाइल एप में संविधान के अनुरूप अनुदान और वित्त मांग विधेयक तथा वार्षिक वित्तीय विवरण सहित केंद्रीय बजट से संबंधित 14 दस्तावेज़ देखे जा सकते हैं। ऐप में मुद्रण, सर्च, डाउनलोडिंग जैसी सहज विशेषताएं हैं। यह हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं मे आई. ओ. एस. और एन्ड्रॉएड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। ऐप पर दस्तावेज़ वित्तमंत्री द्वारा पहली फरवरी को बजट भाषण के बाद उपलब्ध हो पाएंगे।