ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए बवाल के बाद लालकिले पर सुरक्षा बंदोबस्त सख्त कर दिए गए हैं। बड़े पैमाने पर पुलिसबलों की तैनाती की गई है। लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए लाल किला मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है।
वहीं जामा मस्जिद मेट्रो का प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया है। जबकि वहां का निकास द्वार खुला है। ITO से कनॉट प्लेस और इंडिया गेट जाने वाला रास्ता बंद है, साथ ही मिंटो रोड से कनॉट प्लेस जाने पर भी पाबंदी है। दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाली एनएच-9 और एनएच-24 बंद है। आनंद विहार रूट से यात्रा की जा सकती है।
इस बीच, पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल आज लाल किला पहुंचे और कल ट्रैक्टर रैली के दौरान उपद्रवियों की ओर से की गई तोड़फोड और नुकसान का जायजा लिया। अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग यहां हुए नुकसान का आकलन करेगी और उसी आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज होंगे।