मन की बात का 73वां एपिसोड साल 2021 का पहला एपिसोड किसान आंदोलन के बीच मन की बात करते हुए पी एम ने कहा -26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देखकर देश बहुत दुखी हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में त्योहारों की धूम रही। इन सबके बीच दिल्ली में 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देखकर देश बहुत दुखी भी हुआ है । हमने पिछले साल असाधारण संयम और साहस का परिचय दिया। इस साल भी हमें कड़ी मेहनत करके अपने संकल्पों को पूरा करना है।
पीएम ने हैदराबाद के बोयिनपल्ली में, एक लोकल सब्जी मंडी का जिक्र किया किस तरह सब्जी मंडी अपनी न बिक सकने वाली सब्जियों को फेंका नही जाएगा इससे बिजली बनाई जाएगी पीएम ने कहा जानकर मुझे बहुत अच्छा लगा।
पीएम ने कहा मैं सभी देशवासियों को और खासकर के अपने युवा साथियों को आहृान करता हूं कि वो देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लिखें। अपने इलाके में स्वतंत्रता संग्राम के दौर की वीरता की गाथाओं के बारे में किताबें लिखें। अब जबकि भारत अपनी आजादी का 75वां वर्ष मनाएगा,तो अपके लेखन आजादी के नायकों के प्रति उत्तम श्रद्धांजलि होगी।