पंजाब में निकाय चुनावों से पहले अकाली और कांग्रेसी आपस मे भिड़ गए जलालाबाद नगर काउंसिल चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने आए शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार का कांग्रेसियों ने विरोध किया तो बात एक दूसरे पर पत्थर और लाठियां चली कांग्रेसियों ने को को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल की गाड़ी को नुक्सान पहुँचाया सूत्रों के हवाले से दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की भी खबर है
अब एक-दूसरे पर हमला करने के आरोप लगाए जा रहे है अकाली दल के हलका इंचार्ज सत्येंद्र जीत सिंह मंटा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की तरफ से हुई फायरिंग से उनके तीन वर्कर जख्मी हो गए हैं।
कांग्रेसी नेताओं ने कहा हमला पहले अकाली दल की ओर से हुआ जिस से विधायक रविंद्र सिंह आंवला की दो गाड़ियों को तोड़ा गया। सुचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसएसपी फाजिल्का हरजीत सिंह ने दोनों गुटों को वहां से हटाया उसके बाद नामांकन पत्रों को भरने की प्रक्रिया शुरू हुई।
इससे पहले भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सोमवार को आपस मे टकराव हुआ था।