किसान आंदोलन 69 वे दिन मे प्रवेश कर गया पर इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि, हमने सरकार को बता दिया कि ये आंदोलन अक्तूबर तक चलेगा। अक्तूबर के बाद आगे की तारीख देंगे। उन्होने कहा नौजवानों को बहकाया गया, उनको लाल किले का रास्ता बताया गया कि पंजाब की कौम बदनाम हो। किसान कौम को बदनाम करने की कोशिश की गई।
26 जनवरी की घटना के बाद पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर कटीले तारों और बैरिकेडिंग से जो घेराबंदी कर दी ताकि फिर 26 जनवरी की तरह ट्रैक्टर से वह कुछ न हो पाए जो हुआ।
राकेश टिकैत के तेवर बड़े गर्म देखे जा रहे है उन्होने कहा हम किसानों को सरकार ने अपराधी बना कर घेराबंदी कर दी है। उसके बाद राकेश टिकैत ने बैरिकेडिंग के पास ही बैठकर खाना खाया।
शिवसेना के नेता संजय राउत ने राकेश टिकैत से मिलकर कहा शिव सेना किसानो के साथ है।