किसानों के मसले पर आम आदमी पार्टी के राजयसभा सदस्यों ने किया जोरदार नारेबाजी करनी शुरू कर दी सभापति के बार बार कहने से जब नही रुके तो तो सभापति ने मार्शल बुलाकर तीनों सदस्यों संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को पूरे दिन की कार्यवाही के लिए सदन से निष्कासित कर दिया गया है। राज्यसभा में सरकार और विपक्षी पार्टियों के बीच धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए ज्यादा समय देने पर आम सहमति बन गई है और चर्चा के दौरान विपक्ष किसान मसलो पर अपने विचार रख सकता है इसके लिए कुल 15 घंटे का समय रखा गया है।