कई दिनों से गाजीपुर बॉर्डर पर बंद इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया परन्तु पहले की अपेक्षा स्पीड मे कमी दर्ज की गई दरअसल, गृह मंत्रालय ने सुरक्षा कारणों से 31 जनवरी तक इंटरनेट सेवा प्रभावित करने का आदेश जारी किया था। इसके बाद इसे दो फरवरी तक बढ़ाया गया था, लेकिन इसके बाद कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है जिसके बाद बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा सामान्य हो गई है।
गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोनलकारी किसानो का कहना था हम अपने परिवार से वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क भी नही कर पा रहे थे। किसानो का कहना हमने पानी की समस्या को दूर करने के लिए एक सबमर्सिबल पंप भी लगा लिया है।टीकरी बॉर्डर पर इंटरनेट सुविधा शुरू करने के लिये किसानों ने अपना वाई-फाई लगा लिया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने मंच पर बीएसएनएल का वाई-फाई सिस्टम लगाया है जिसकी मदद से यहां पर दिनभर की गतिविधियों को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा सकेगा।