आज गृह मंत्री अमित शाह आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे इससे पहले उन्होने शनिवार 6 फरवरी को महाराष्ट्र दौरे पर जाना था किसानो ने 6 फरवरी को चक्का जाम की कॉल दी हुई थी।
गृह मंत्री आज महाराष्ट्र के दौरे पर कोंकण के सिंधुदुर्ग में नारायण राणे मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे उनके साथ महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहेंगे। इस कॉलेज को भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य नारायण राणे की संस्था ने बनवाया है सिंधुदुर्ग शिवसेना का गढ़ माना जाता है। ऐसे में अमित शाह का दौरा महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस- एनसीपी और शिवसेना) के लिए चिंता का विषय बन सकता है। नारायण राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा शिवसेना अध्यक्ष ने एनसीपी और कांग्रेस से हाथ मिला कर सीएम पद के लिए हिंदुत्व' का त्याग कर दिया था।उनका कहना है अमित शाह का सिंधुदुर्ग दौरा एक अच्छा शगुन साबित होगा महाविकास अघाड़ी सरकार के पतन की शुरूआत होगी।