प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचने पर अन्नाद्रमुक, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और आईएनएस अद्यार पहुंच कर स्वागत करने पहुंचे तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत कुछ किया है कि अम्मा की स्मृति और विरासत तमिलनाडु में संरक्षित रहे। वह अम्मा सरकार के प्रयासों का समर्थन करने में लगातार आगे रहे हैं।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और शिलान्यास करेंगे।
भारत मे बने पूरी तरह स्वदेशी अर्जुन टैंक के (एमके-1ए) की चाबी सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे को सौंपी इस उन्नत श्रणी के टैंक का निशाना अचूक बताया जा रहा है, जिससे भारतीय सेना की जमीन पर मारक क्षमता को और ज्यादा मजबूती मिलेगी। इस टैंक को सीवीआरडीई, डीआरडीओ ने 15 शैक्षणिक संस्थानों, आठ प्रयोगशालाओं और कई एमएसएमई के साथ मिलकर बनाया है। रक्षा मंत्रालय ने सभी 118 अर्जुन टैंको को शामिल करने की मंजूरी दे दी है। तमिलनाडु के बाद प्रधानमंत्री केरल के शहर कोच्चि जाएंगे।