14 फरवरी, 2019 का वो दिन जब सीआरपीएफ बटालियन की बसों को आंतकवादीओ ने विस्फोटकों से भरी कार से निशाना बनाया जिससे इस घटना में 40 जवान शहीद हो गए थे और 70 जवान घायल हो गए थे। आज वीर जवानों के बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा, चिनार कॉर्प्स के ट्विटर से जारी किया गया यह वीडियो आपको पूरी घटना और उसके बाद भारत सरकार के उठाए कदमों के बारे में बताता है वीडियो की शुरुआत में सीआरपीएफ बटालियन की बसों को निशाना बनाने वाले आंतकी आदिल अहमद डार जिस की उम्र बीस साल की थी। इस घटना के बाद भारत ने सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया था, उसके साथ व्यापार बंद कर दिया और कूटनीतिक मोर्चे पर उसकी घेरेबंदी की जाने लगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी है गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा, 'भारत राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा और उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।'
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी उन्होंने कहा, 'पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि और उनके परिवारों को नमन। देश आपका ऋणी है।'