हर साल की तरह बसंत पंचमी के दिन महान योद्धा बाबा ठक्कर की समाध गुरदासपुर मे मेला लगा। मोहयाल बिरादरी की जाति दत्ता के पूर्वज बाबा ठक्कर की समाध पर पंजाब ,हरियाणा ,हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर से बड़ी संख्या मे दत्ता जाति के परिवारों पहुंचकर बड़ी श्रद्धा से नतमस्तक होकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। एक दिन पहले रामायण का पाठ रखा गया उसका भोग दोपहर को डाला गया , आरती और मोहयाल प्रार्थना की गई महिलाओ ने बड़े सुंदर भजनो से बाबा जी की महिमा का गुणगान किया।
मोहयाल सभा गुरदासपुर की और से मोहयाल भवन मे सुबह जलपान और दोपहर को विशाल लंगर अमर पैलेस मे लगाया गया। जालंधर से सुनील दत्ता ,विजय दत्ता ,सुभाष दत्ता अशोक दत्ता ,अजय दत्ता ,कीर्ति दत्ता ,राजीव दत्ता ,डा अजय दत्ता ,सुनील दत्ता /के सी ,पवन दत्ता ,सुरिंदर दत्ता ,दविंदर दत्ता एवं श्रीमति नीरज दत्ता ,अनु दत्ता ,राज दत्ता ,ओमिका दत्ता और युवा उपस्थित थे।