जालंधर -पिम्स मे कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वालो ने बड़े उत्साह से दूसरी डोज लगवाई कुछ लोगो मे शंका थी 28 वें दिन अगर वैक्सीन नही लगवाई तो पहली बेकार हो जाएगी इस शंका को दूर करते हुए टीकाकरण अफसर का कहना है सहेत मंत्रालय की गाईड लाईन के मुताबिक चार से छ: हफ्ते के बीच लगवाई जा सकती है जब तक सभी को कोरोना वैक्सीन नही लग जाती तब तक मास्क पहनना और सोशल दूरी को बनाए रखना है।
हमारे रिपोर्टर ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने वालों से जानना चाहा पहली डोज लेने के बाद उन्हें कोई तक्लीफ़ या किसी किस्म का प्रभाव महसूस किया। वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा रहे जी.के बाली ने बताया जो टीका लगवाने से पहले कहा जा रहा था ,बुखार ,एलर्जी दर्द इत्यादि हो सकता है मुझे ऐसा कुछ महसूस नही हुआ सब संमान्य रहा।