अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भाजपा के कार्यकर्ता देशभर में चंदा जुटाने में लगे हैं। अब तक कई राज्यों में बड़े-बड़े चेहरे लाखों रुपए की राशि चंदे के तौर पर दे चुके हैं। इनमें राजनेताओं से लेकर मनोरंजन जगत की हस्तियां भी शामिल हैं। हालांकि, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने राम मंदिर के लिए चंदा देने से इनकार कर दिया है। वाड्रा ने राम मंदिर के लिए चंदा देने में एक शर्त रखी है।
क्या बोले रॉबर्ट वाड्रा?: रॉबर्ट वाड्रा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “पहले मैंने अगर किसी चर्च, मस्जिद, गुरुद्वारे में चंदा दिया होगा तो मैं मंदिर में चंदा दूंगा। जिस दिन देश में देखा कि सबके लिए चंदा इकट्ठा किया जा रहा है, उस समय मैं चंदा दूंगा।” बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा आज सुबह ही राजस्थान के जयपुर में प्रसिद्ध मोती डूंगरी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने यहां पूजा-अर्चना भी की।