आठ मार्च महिला दिवस के दिन पंजाब सरकरा ने बजट पेश करते हुए ऐलान किया सरकारी बसों मे महिलओं को मुफ्त सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा सरकारी स्कुलों के विद्यार्थी भी बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे. पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने सोमवार को 2021-22 के लिये राज्य का 1,68,015 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. बता दें कि ये कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है. पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते इस बजट पर हर किसी की नजरें टिकी थी।
पंजाब सरकार 2021-22 में राज्य के 1.13 लाख किसानों का 1,186 करोड़ रुपये और भूमिहीन किसानों का 526 करोड़ रुपये का कृषि ऋण माफ करेगी. बजट में कामयाब किसान खुशहाल पंजाब स्कीम की घोषणा की गई. मनप्रीत बादल ने बुजुर्ग पेंशन को 750 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रति माह और शगुन योजना के तहत अनुदान 51,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया।.