पंजाब मे एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है बीते दिनों वित्त मंत्री ने फेसबुक पर लिखा 'मैं कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है और मैं आने वाले दिनों में क्वारंटाइन में रहूंगा.' उन्होंने संपर्क में आए लोगों से सतर्क रहने की अपील की हैं बता दे उन्होने कुछ दिन पहले बजट पेश किया था।
पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों को बढ़ता देख राज्य सरकार ने कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। कुछ जिलो मे नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।
बादल का कहना है जो भी मेरे सम्पर्क मे आया है वह अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपनी जाँच जरूर करवा ले।
बादल ने कहा उन्होने बजट सत्र से पहले उनकी रिपोर्ट नेगटिव थी लेकिन सत्र के बाद पॉजिटिव आई.' मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बादल ने सत्र के बाद तत्काल कोरोना वायरस जांच कराई थी. उन्होंने 8 मार्च को बजट पेश किया था।