जालंधर मोहयाल सभा की मासिक बैठक नव निर्मित मोहयाल भवन मे हुई जिस का संचालन सरकार दूवारा जारी गाईड लाइन के मुताबिक किया गया बैठक की शुरुआत मोहयाल प्रार्थना के साथ हुई सभा का संचालन सचिव अशोक दत्ता किया बैठक की प्रधानगी सभा के प्रधान नंद लाल वैद ने की।
बैठक मे कीर्ति दत्ता, संदीप छिब्बर , सुरिंदर कुमार दत्ता, उकेश बक्शी,पवन बाली ने बिरादरी मे एकता और भाईचारे को मजबूत बनाने के सुझाव रखे।
इस दौरान सभा के प्रधान नंद लाल वैद ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण मोहयाल भवन का उद्घाटन स्थागित किया जाता है। जब स्थिति सामान्य हो जाएगी तब तिथि की घोषणा की जाएगी और बड़ी धूमधाम से उद्घाटन किया जाएगा आगे उन्होने कहा महिलाओं की सभा मे मैम्बरशिप लेना इस बात का सबूत है सभा मे महिलाओं का विश्वास बढ़ा है इससे मोहयाल बिरादरी मे नई चेतना जागृत होगी मोहयाल बिरादरी की शक्ति बढ़ेगी।
सब इंस्पैक्टर से इंस्पेक्टर बने सुरिन्दर कुमार दत्ता को प्रधान नंद लाल वैद ने सम्मानित किया। दत्ता ने सम्मानित होने पर सभा का आभार व्यक्त किया और कहा आज का दिन मेरे लिए खुशी भरा है.
प्रधान नंद लाल वैद ने युवा मोहयाल उकेश बक्शी को कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत करते हुए सम्मानित किया। समाजिक कार्यकर्ता कीर्ति दत्ता को भी सम्मानित किया गया। बैठक मे उकेश बक्शी, कीर्ति दत्ता,पवन बाली, संदीप छिब्बर,डा रविंदर दत्ता , अशोक दत्ता, सुनील दत्ता, गुलशन दत्ता, एस, के दत्ता, सतीश मैहता , आर के दत्ता, अजय वैद, सुभाष दत्ता, अजय वैद ,नरिन्दर वैद आदि मौजूद थे।