मुकेश अंबानी के घर के बाहर जिलेटिन से भरी स्कॉपियो मिलने के मामले में हटाए गए मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री पर गंभीर आरोप धन उगाही का लगाया जिससे महाविकास अघाड़ी को फजीहत का सामना करना पड़ा बात दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट ने अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई से जांच कराए जाने का आदेश दिया था। साथ ही हाईकोर्ट ने कहा कि गृहमंत्री के गृहमंत्री रहते हुए मुंबई पुलिस अपने मुखिया के खिलाफ आरोपों की जांच कैसे कर पाएगी। गृहमंत्री अनिल गृहमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ने देशमुख के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए। सरकार में तीसरी पार्टी कांग्रेस अब तक नाराज है कि पूरे प्रकरण में उससे कोई सलाह-मशविरा तक नहीं किया गया। जानकारों का कहना है ऐसी बाते आपसी विश्वास को नुक़्सान पहुंचा सकती है ऐसे में महाराष्ट्र की सरकार पांच साल तक अपना कार्यकाल पूरा कर पाएगी गठबंधन में फूट की शुरुआत दिखाई दे रही है।