पिछले चार-पांच दिनों से दिल्ली में लगातार चार हजार के आसपास कोरोना वायरस के मामले आ रहे हैं। पिछले दिन दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 3,548 नए मामले आए जबकि 15 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हो गयी।
कोविड 19 वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया अभी सरकार लॉकडाउन से इनकार करती दिखाई दें रही है दिल्ली में नाइट कर्फ्यू 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।आपको बता दें कि पिछले चार-पांच दिनों से दिल्ली में लगातार चार हजार के आसपास कोरोना वायरस के मामले आ रहे हैं। पिछले दिन दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 3,548 नए मामले आए जबकि 15 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हो गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। पिछले कुछ सप्ताहों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के कारण यहां संक्रमण दर बढ़कर 5.54 प्रतिशत हो गई।