संविधान चौक यानी बीएमसी चौक पर बना फ्लाईओवर अनियमित समय के लिए बंद कर दिया गया है। कारण यह है कि एपीजे कॉलेज के सामने बने फ्लाईओवर पर 275 फीट लंबी और 8 इंच गहरी दरार आ गई है। पुल में दरार क्यों आई? कितना नुकसान हुआ? ये जानने के लिए नगर निगम के सीनियर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर रजनीश डोगरा ने एक्सपर्ट बुलाने की बात कही है।
जब तक एक्सपर्ट रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक पुल बंद रहेगा। पुल पर बस स्टैंड की तरफ से कपूरथला जाने वाले और फिर श्री गुरु नानक मिशन चौक से बस स्टैंड की तरफ जाने वालों का रास्ता बंद रहेगा। केवल सत्गुरु नामदेव चौक की तरफ से बस स्टैंड को जाने वाली लेन ही खुली रखी गई है। अब सारा प्रमुख ट्रैफिक जमीनी रास्ते से ही चलेगा। ट्रैफिक पुलिस ने यहां पर वाहनों का प्रेशर घटाने के लिए हैवी व्हीकल को श्री
गुरुनानक मिशन चौक से मसंद चौक की तरफ मोड़ने का फैसला किया है। इस पुल से रोजाना करीब एक लाख से ज्यादा वाहन गुजरते हैं।दरअसल, मंगलवार को सबसे पहले बीएमसी चौक से गुजरने वालों ने शाम 4 बजे के करीब लुक और बजरी का लेवल बैठा देखा था। इसके बाद शाम को पुल पर लंबी दरार बन गई।