भारत में हिंसा, दंगा और आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोपों में जांच एजेंसियों का सामना कर रहा पीएफआइ विदेश में भारत के खिलाफ दुष्प्रचार में भी आगे रहा है। खासतौर पर खाड़ी देशों में बड़ी संख्या में भारतीय मुसलमानों की मौजूदगी को देखते हुए पीएफआइ ‘गल्फ तेजस डेली’ नाम का अखबार भी निकालता है। अपने एजेंडे के प्रचार-प्रसार के लिए वह केरल में भी ‘तेजस’ नाम से अखबार प्रकाशित करता था। 2018 में इसे बंद कर दिया गया।
