नवरात्र और श्री लंगूर मेले का आगाज 26 सितंबर को होगा। बाजार में नवरात्र के दिनों में प्रयोग होने वाले व्रत के सामान और मां के दरबार में चढ़ाई जाने वाली चुनरी, शृंगार का सामान और अन्य पूजा सामग्री की बिक्री शुरू हो गई है। इसके अलावा लंगूर मेले में पहनने वाली पोशाक भी रविवार को भक्तजन लेकर जाएंगे।
वहीं, श्री दुर्ग्याणा तीर्थ के अधीन चलने वाली भोग भंडार में श्री हनुमान जी को मोटी बूंदी के लड्डू को भी बनाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा बाजार में इस बार व्रत वाला भोजन भी भक्तों को मिलेगा। श्री दुर्ग्याणा कमेटी की प्रधान प्रो. लक्ष्मीकांता चावला तथा महामंत्री अरुण खन्ना ने कहा कि लंगूर मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। लंगूर मेले व नवरात्र के दिनों में भक्तों की काफी भीड़ है। इसके लिए सेवादारों की ड्यूटी लगा दी गई है तथा सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध करवाए गए हैं। इसके अलावा तीर्थ में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।