बीजेपी को गरबा से BMC चुनाव में ग्रैंड जीत की आस, मुंबई में 300 जगहों पर आयोजन की तैयारी

National
Spread the love

मुंबई: शिवसेना (Shivsena) से बीएमसी की सत्ता हर हाल में हथियाने के लिए बीजेपी (BJP) अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। सोमवार से शुरू हो रहे नवरात्र के दौरान बीजेपी समर्थित 242 मंडलों में 300 स्थानों पर डांडिया और गरबा (GARBA) रास का आयोजन कर रही है। बीजेपी गरबा रास के जरिए बीएमसी चुनाव (BMC Election 2022) में जीत की आस लगा रही है। वहीं, मराठी वोटरों को लुभाने के लिए पहली बार मुंबई (Mumbai) के काला चौकी में मराठी डांडिया का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन करीब 15 हजार लोगों को फ्री पास दिया जाएगा। मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि नवरात्रि के आखिरी 3 दिन डांडिया का समय रात 10 बजे की बजाय रात 12 बजे तक करने की हमारी मांग है। हमें उम्मीद है कि इसकी अनुमति मिल जाएगी। मुंबई बीजेपी की तरफ से 17 स्थानों पर डांडिया का आयोजन किया जाएगा। वहीं, शिवसेना की तरफ से मुंबई में डांडिया के किसी आयोजन की घोषणा नहीं की गई है।

2017 में मुंबई बीजेपी अध्यक्ष रहते हुए शेलार ने बीएमसी में बीजेपी नगरसेवकों की संख्या 82 तक पहुंचा दी थी, जो सत्ताधारी शिवसेना (84 सीट) से सिर्फ 2 सीट कम थी। इस बार भी बीएमसी चुनाव बीजेपी शेलार की अध्यक्षता में लड़ने जा रही है। डांडिया के जरिए लोगों को जोड़ने और बीजेपी का वोट बैंक मजबूत करने का यह आइडिया शेलार का ही माना जा रहा है। गुजराती,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *