दुनियाभर में खूब सुना जा रहा ‘Abundance in Millets’ सॉन्ग, ग्रैमी विनर संग PM मोदी ने लिखा गाना

National
Spread the love

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र 20 से 25 जून के बीच अमेरिका के दौरे पर रहने वाले हैं, जिसकों लेकर चर्चा चारो ओर है। लेकिन इससे पहले ग्रैमी पुरस्कार विजेता फाल्‍गुनी के साथ पीएम मोदी का लिखा खास गाना दुनियाभर में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटे अनाज के फायदों और दुनिया में भुखमरी को कम करने की क्षमता को बताने के लिए ग्रैमी विनर भारतवंशी सिंगर फाल्गुनी शाह के साथ एक गाना लिखा है। अबंडेंस इन मिलेट्स गाने को मुंबई में जन्मी सिंगर फाल्गुनी शाह और गाया है। फाल्गुनी का स्टेज का नाम फालू है। यह गीत 16 जून को रिलीज किया गया। फालू ने कहा कि ग्रैमी जीतने के बाद पिछले साल पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उनके मन में मोटे अनाज पर गाना लिखने का विचार आया। मैंने बहुत भोलेपन से मैंने पीएमसे पूछा कि क्या वह उसके साथ मिलकर गीत लिखेंगे, जिस पर वह सहमत हो गए। पहले में घबराई हुई थी लेकिन बाद में सहज हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *