इंटरनेशनल योगा डे से ठीक एक दिन पहले पंजाब सरकार योग को लेकर एक नया कार्यक्रम शुरू करने जा रही है.

Jalandhar National Punjab
Spread the love

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के केंद्र सरकार के कार्यक्रमों के जवाब में पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने ‘सीएम की योगशाला’ लॉन्च की है. अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापनों को देखने के बाद पंजाब सरकार ने लोगों से अपील की है कि अगर वह योग करना चाहते हैं तो सरकार को 7669400500 नंबर पर मिस्ड कॉल करें. पंजाब सरकार नंबर पर मिले रिस्पॉन्स के मुताबिक योगा टीचर मुहैया कराएगी.

पंजाब में 20 जून को पांच शहरों में योग कक्षाओं की शुरूआत भी होगी. इन शहरों में जांलधर सिटी, मोहाली, होशियारपुर, बठिंडा और संगरुर शामिल है.

हालांकि आम आदमी पार्टी के नेता “सीएम दी योगशाला” मुहिम को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जवाब में कार्यक्रम करने की वजह नहीं मान रहे. उनका कहना है कि योग को लेकर पंजाब सरकार पिछले लंबे वक्त से “सीएम दी योगशाला” नाम का कैंपेन लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी और 20 जून से ये कैंपेन लांच किया जा रहा है. योग पर किसी एक पार्टी या केंद्र सरकार का एकाधिकार नहीं है.

वहीं पंजाब बीजेपी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा तंज कसते हुए इस पूरे मामले पर कहा है कि योग करना अच्छी बात है और उन्हें उम्मीद है कि योग करने से आम आदमी पार्टी के नेताओं का मन शांत होगा और उन्हें सद्बुद्धि मिलेगी. वहीं, ‘ऑपरेशन लोटस’ के मामले में विपक्षी पार्टियां सीएम मान को घेरने में जुटी हैं. इस मामले में विपक्ष ने विधानसभा सत्र में सीएम भगवंत मान को जवाब देने के लिए कहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *