अल्फा़ महेन्द्रू फाउन्डेशन द्वारा पंजाब हैल्थ सिस्टम कारपोरेशन के सहयोग से आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में चयनित 14 मरीजों के लैंस डाल कर ऑपरेशन 21 जून 2023 को करवाये गये थे, आज दिनांक 22 जून को उन सभी मरीजों के आंख की पट्टी हटा कर उन्हें फ्री में काले चश्में , दवाईयां व फल वितरित किये। इस मौके अल्फा़ महेन्द्रू फाउन्डेशन के अध्यक्ष रमेश महेन्द्रू व वाईस चेयरमैन श्रीमति हर्ष महेन्द्रू विशेष रूप से सिविल अस्पताल पहूंच कर सभी मरीजों के साथ बातचीत की व उनसे आंखों के ऑपरेशन के बारे में जानकारी हासिल की। अल्फा के माता पिता ने सभी मरीजों के स्वास्थ्य जीवन हेतु परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की। डा० गुरप्रीत कौर व डा० अरुण वर्मा दोनों नेत्र रोग विशेषज्ञों , डॉ अनु दुगाला ,सीनियर मेडिकल सुपरिटेंडेंट का धन्यवाद भी किया।
