पंजाब में भारी बारिश बढ़ाई मुश्किल मोहाली में सेना बुलानी पड़ी कई जिलों में स्कूल बंद

Punjab
Spread the love

पंजाब में पांच जिलों कपूरथला, पटियाला, मोहाली, मोगा व पठानकोट में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। दर्जनों गावों में बचाव कार्य चल रहे हैं। पटियाला की छोटी और बड़ी नदी दोनों खतरे के निशान के पास पहुंच गई हैं। प्रशासन ने बाढ़ का अलर्ट जारी कर निचले क्षेत्रों के मकान खाली करवा लिए हैं। मोहाली में हालात काबू करने के लिए सेना को मदद के लिए बुलाया गया है। पंजाब और चंडीगढ़ में बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिए। शनिवार सुबह शुरू हुई बारिश रविवार शाम तक जारी रही। शनिवार रात व रविवार को पंजाब में 57.5 एमएम बारिश हुई जो, जो सामान्य 4.6 मिमी के मुकाबले 1151 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, चंडीगढ़ में 24 घंटे में 322 मिमी बारिश दर्ज की गई। सोमवार सुबह से भारी बारिश हो रही है।

नौ जुलाई को 290.9 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 6826 फीसदी ज्यादा है। भारी बारिश के चलते मोहाली समेत पंजाब के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सूबे में दो लोगों की मौत हो गई। रोपड़ के नूरपुर बेदी में गांव खड्ड बठलोग वासी युवक सुखविंदर सिंह की मिट्टी का तोंदा गिरने से मौत हो गई। इसी जिले में एक साधु की गांव समुंदडियां में पानी में डूबने से मौत हो गई है।

यहां मोहाली के डेराबस्सी में गुलमोहर हाउसिंग सोसायटी में पानी भरने से लोगों को निकालने के लिए बोट मंगवानी पड़ीं। रोपड़, नवांशहर, फिरोजपुर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और मोहाली के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। चंडीगढ़ में सुखना लेक के दोनों फ्लड गेट खोलने पड़े। लुधियाना के माछीवाड़ा साहिब के पास दरिया का जलस्तर बढ़ने से फंसे 50 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

पंजाब में सोमवार को भी भारी बारिश की चेतावनी देते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पांच उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। बाढ़ के कारण रोपड़-नंगल रेल ट्रैक उखड़ गया है। फिरोजपुर में भी ट्रैक पानी में डूबने ने ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई। भारत-पाक सीमा की फेंसिंग भी टूट गई। फतेहगढ़ में रेलवे क्वार्टरों में पानी भर गया है। होशियारपुर में भी प्रशासन ने बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। मोगा में मोगा-जालंधर मार्ग का एक हिस्सा बह गया है। नदी और नहरों के किनारे बसे लोगों को अलर्ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *