जेएमएस महिला विंग ने तीज उत्सव बडे उत्साह से मनाया

Punjab
Spread the love

20 अगस्त: जेएमएस महिला विंग ने जालंधर मोहयाल सभा के सहयोग से स्थानीय भाई मतिदास छिब्बर मोहयाल भवन में बडे उत्साह से मनाया युवतियां और महिलाएं पंजाबी पहरावे पूरी तैयारी से हर प्रतियोगिता में भाग लेकर विजेता बनने के लिए आई थी।
पुरूषों में भी बडा उत्साह देखने को मिला व भी डीजे की धुनों पर खूब नाचे। वंदना छिब्बर एंकर थी उन्होंने समय का ध्यान रखते हुए फंन गेम का संचालन किया जिसमें पुरूषों ने भी एंज्वाय किया। लक्की पुरस्कार भी निकाले गए थे। शहर के प्रसिद्ध अग्रणी ज्वैलर्स तनिष्क की ओर से मिस एंड मिसेज़ तीज के अतिरिक्त पांच सब टाईटल विजेताओं को अपनी ओर से खूबसूरत पुरस्कार प्रदान किये।

पंजाबी परंपरागत पोशाकों में रेप वाक करतें हुए।इनमें से मिस तीज और मिसेज़ तीज 2023 का चयन किया गया ।

इस बार सीनियर सिटीजन महिलाओं ने भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया ।

कडी प्रतिस्पर्धा से गुजरते हुए अनु छिब्बर को मिसेज़ तीज और मिस तीज रूपाशी को घोषित किया गया । साथ में पांच टाइटलों के लिए आरती दत्ता को “मुर्गाबी तौर” अंशु छिब्बर को “अख काशनी” आमिका दत्ता को टौर पंजाबन दी” विशाखा दत्ता को ” मनमोहनी मुस्कान” और वंदना शर्मा (दत्ता) को सुनखी मुटियार का टाईटल पुरस्कार दिया गया ।

सीनियर महिला वर्ग में गीता बाली को मिसेज़ तीज के खिताब से नवाजा गख।सभी विजेताओं को सभाकी ओर से स्मृति चिन्ह एवं तनिष्क ज्वैलर्स की ओर से खूबसूरत उपहार भेंट किए गये।

जेएमएस कन्वीनर सुमन छिब्बर ने अपनी मधुर आवाज में गीत ..छोडो छोडो घर का झमेला.आया तीज का मेला सभी ने तालियां बजाकर वातावरण को संगीतमय बना दिया। गीता बाली ने लट्ठे दी चादर रंग माईया और राज दत्ता ने पंजाबी टप्पे वंदना छिब्बर ने बोलियां । आरती दत्ता,संगीता मोहन,मोनिका मैहता शर्मा, नीना मैहता, रूपाशी, नीरज दत्ता एवं अनिल मैहता और विशाल दत्ता ने गीत भी गीत गाये ।

मिसेज़ तीज 2023 के साथ महिलाएं अपने स्मृति चिन्ह के साथ यह स्मृति चिन्ह टांकिग पंजाब नेट वर्किंग के मुख संपादक नरेन्द्र वैद के सौजन्य से प्राप्त हुए ।

समारोह के समापन पर डीजे की धुन पर मोहयाल सभा के सदस्यों ने भंगडा डाला इसमें अजय दत्ता ,जीके बाली, अजय दत्ता अशोक दत्ता, सुरिन्दर दत्ता , विनोद बख्शी, राजीव दत्ता, डा.अजय दत्ता दिखाई दे रहे हैं।

जेएमएस महिला विंग कन्वीनर सुमन छिब्बर ने तीज उत्सव को यादगार बनाने के लिए वंदना छिब्बर, संगीता मोहन,विशाखा दत्ता ,जालंधर मोहयाल सभाके सभी पदाधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया । नरेन्द्र वैद मुख संपादक टांकिग पंजाब न्यूज नेटवर्क का धन्यवाद किया जिनकी ओर से खूबसूरत मोमेंटो मिले साथ में तनिष्क ज्वैलर्स की ओर से उपहार प्राप्त हुए ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *