पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ अगस्त में चलाए ऑपरेशन में 200 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग 1 हजार करोड़ रुपये के करीब है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने यह जानकारी सभी फील्ड अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस द्वारा एक राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में साझा की है. यह बैठक डीजीपी पंजाब गौरव यादव की तरफ से फिल्लौर में पंजाब पुलिस अकादमी में ड्रग तस्करी के बारे की उच्च स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता के एक दिन बाद की गई है.
नशे के विरुद्ध अत्याधुनिक रणनीति तैयार करने के लिए डीजीपी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राज्य के सभी आठ रेंज आईजी, डीआईजी, 28 सीपी व एसएसपी, 117 डीएसपी और 410 से अधिक एसएचओ शामिल थे. इस मौके पर डीजीपी के साथ स्पेशल डीजीपी एसटीएफ कुलदीप सिंह, स्पेशल डीजीपी इंटेलिजेंस- कम-चीफ डायरेक्टर विजिलेंस ब्यूरो पंजाब वरिंदर कुमार और स्पेशल डीजीपी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला भी मौजूद थे. डीजीपी ने कहा कि राज्य में नशे के खात्मे के लिए तीन आयामी रणनीतियां पुलिस एनफोर्समेंट, नशा छुड़ाओ और पुनर्वास को लागू किया जाएगा.