23 सितंबर( छिब्बर) :-मार्किट रिसर्च कम्पनी नीलसेन आई क्यू द्वारा स्वयं सेवी संस्था सेवा भारती के सहयोग से जालंधर में प्यूपल एंड प्लेनेट डे मनाते हुए सप्ताह भर विभिन्न सेवा कार्य किये गए।
इन के अंतर्गत विभिन्न गऊशालाओं में जा कर गौ माता की सेवा की गई तथा उनके लिए चारे का इंतज़ाम किया गया। विभिन्न धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर पौधारोपण भी किया गया तथा लोगों को वृक्षों के देखभाल करने और साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया।
बच्चो को पर्यावरण और जीवों की रक्षा के लिए सचेत करने और जीवन में लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए सेवा भारती द्वारा संतोषी नगर में संचालित संस्कार केंद्र में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कंपनी के प्रतिनिधि संदीप छिब्बर ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हर जिम्मेवार नागरिक का फ़र्ज़ है। जिस तरह से बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण प्रकृति ,जीवों और इंसानो तक को खतरा हो रहा है वो सच में चिंताजनक है और सोच का विषय है। ऐसी पस्थितियों को देखते हुए हमें और विशेषतय हमारी भावी पीढ़ी यानि हमारे बच्चो को यह संकल्प लेना होगा कि वो पढ़ाई और खेलो के साथ साथ इस समस्या के समाधान को भी अपना लक्ष्य बना कर आगे बढ़ेंगे। तभी हमारा देश और प्रकृति सुरक्षित रहेगी।
इस अवसर पर बच्चो के लिए विभिन्न फन गेम्स और क्विज का भी आयोजन किया गया तथा सभी विजेता बच्चो को पुरस्कार बांटे गए। इस अवसर पर बच्चो को कापियों और स्टेशनरी के साथ साथ एक सफाई किट भी बांटी गयी जिसमे दैनिक सफाई सम्बंधित सारा सामान था तथा सभी बच्चो से पर्यावरण के साथ साथ शारीरिक सफाई रखने की भी निवेदन किया गया। इन सभी सामाजिक कार्यों को सफल बनाने के लिए सेवा भारती के अध्यक्ष रवि महाजन , शालू यादव , अमित मनोचा , कुलदीप सिंह , मेघा रानी , अभय शर्मा , अमनदीप कौर, अमृतपाल सिंह , हरजीत सिंह , पंकज कुमार , प्रबोध दुग्गल , कुलविंदर सिंह, प्रदीप भाटिया , राम पाल, प. वासुदेव आदि का विशेष योगदान रहा।