संजीव मैहता छिब्बर को डाॅक्टरेट की मानक उपाधि से किया गया सम्मानित

Haryana
Spread the love

यमुनानगर(पवन दत्ता):- बीते दिनों राजस्थान इंटरनैशनल सेंटर जयपुर (राजस्थान) में संजीव मैहता छिब्बर को डाॅक्टरेट की मानक उपाधि से किया गया सम्मानित किया गया । वेबीक यूनिवर्सिटी ऑफ घाना अफ्रीका के चांसलर डाक्टर फेलिक्स ओसजू डीजान ने संजीव मैहता छिब्बर को डाॅक्टरेट मानक उपाधि देकर सम्मानित किया ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वेबीक यूनिवर्सिटी के चांसलर डाक्टर फेलिक्स ओसजू डीजान, वशिष्ट अतिथि के रूप में रफीक खान विधायक आदर्श नगर राजस्थान, पकंज खतवानी डारेक्टर वेबीक यूनिवर्सिटी भारत में,श्री राम सिंह चौहान वर्ल्ड बुक आफ रिकार्डघारी , माननीय राष्ट्रपति महोदय ,माननीय राज्य पाल महोदय और वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड आफ लंदन से सम्मानित, डाक्टर सुरेश कुमार सैनी ,श्रीमती एकता अग्रवाल बी जे पी मिडिया पैनलिस्ट,राजीव अरोड़ा राज्य मंत्री , राजेश सिंह डिप्टी डायरेक्टर होम डिपार्टमेंट राजस्थान सरकार, पंडित जतिन महाराज,अरूण कोशंबीवाल (हवा महल वंशज) राजन कुमार चार्ली चैपलिन 2, रक्षा कुमार राय (नेपाल) और अन्य अतिथि गण मौजूद रहे। संजीव मैहता छिब्बर को यह सम्मान रक्त दान के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया गया। संजीव मैहता छिब्बर को पहले भी कई बार जिला स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है संजीव मैहता छिब्बर ने अभी तक 101बार रक्तदान और 3 बार प्लेटलेट्स और कुल 104 बार रक्तदान कर चुके हैं । संजीव मैहता छिब्बर का नाम इंडियन बुक आफ रिकार्ड, ओसिस बुक आफ रिकार्ड और उनकी संस्था स्माइल फाउंडेशन का नाम वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड लंदन में नाम दर्ज हो चुका है उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वो स्माइल फाउंडेशन संस्था के मिशन रक्तक्रान्ति अभियान (घर घर रक्तदाता, हर घर रक्तदाता) का हिस्सा बनकर देश में रक्तक्रान्ति लाने में अपना सहयोग दे ताकि किसी को ब्लड के अभाव में अपनी जान ना गंवानी पड़े । उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती बल्कि आपके शरीर में नया रक्त बनता है और नई उर्जा का शरीर में संचार होता है रक्तदान करना ही मानवता की सच्ची सेवा है यही युवा सोच ही देश में रक्तक्रान्ति ला सकती है इसी उद्देश्य से संजीव मैहता भारत के अन्य राज्यों के शहरों और गांवों में जाकर मिशन रक्तक्रान्ति हिंन्दुस्तान अभियान को घर घर तक पहुंचाने के लिए भ्रमण कर रहे हैं ताकि हर घर में रक्तदाता तैयार हो जो जरूरत पड़ने पर रक्तदान कर सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *