जालंधर 6 नवंबर: लुइस ब्रेल वेलफेयर एसोसिएशन फाँर द ब्लाइंड पंजाब की ओर से प्रधान विक्रांत दत्ता की ओर से तीन दिवसीय तारीख 3 नवंबर से 5 नवंबर तक राष्ट्र स्तर की ब्रेल लिपि लेखन ,सुगम संगीत, शास्त्रीय संगीत व वाद विवाद प्रतियोगिता स्थानीय रेडक्रॉस भवन में करवाई गई।
इन प्रतियोगिताओं में तेहरा टीमों ने भाग लिया प्रतिभागियों में आसाम ,छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश,राजस्थान, हरियाणा, जम्मू कश्मीर,झारखंड, उत्तराखंड एवं पंजाब से बडी संख्या में नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों एवं युवाओं युवतियों ने हिस्सा लिया।
तीन दिन तक चलें कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की सभी हैरान थे। एसोसिएशन के सभी नेत्रहीन सदस्य प्रधान विक्रांत दत्ता के हर आदेश को बडी निष्ठा से निभा रहें थें ।
अलग अलग प्रदेशों से आए नेत्रहीनों के लिए देवी तालाब मंदिर में रहने और खाने का उत्तम प्रबंध एसोसिएशन की ओर से किया गया था ।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन में वाद विवाद प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें नेत्रहीन बच्चों ने बड चडकर हिस्सा लिया ।
समारोह के अंतिम दिन में सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए।
सुगम संगीत मे पहला स्थान प्रिंस, दूसरा नारायण दास और तीसरा तसमीन एवं सीनियर वर्ग में पहला क्षितिज, दूसरा गोकुल ,तीसरा स्थान एकता ने हासिल किया।
शास्त्रीय संगीत जूनियर मे पहला स्थान संदीप, दूसरा गगन ,तीसरा चरणजीत कौर एवं सीनियर वर्ग में प्रिंस, दूसरा कुलदीप, तीसरा रोशनी ने हासिल किया।
ब्रेल लिपि लिखना जूनियर में पहला स्थान अमरजीत,दूसरा कविता, तीसरा साक्षी सिंह एवं सीनियर में पहला महेश, दूसरा सिमरनजीत ,तीसरा सपना ने हासिल किया।
वाद विवाद में पहला दीपक, दूसरा धर्मेन्द्र व ऊषा ,तीसरा स्थान हरीश और शीतना ने हासिल किया।
कार्यक्रम के अन्त में
सभी श्रेणियों की जूनियर और सीनियर टीमों के विजेताओं को प्रशस्तिपत्र,स्मृति चिन्ह, उपहार और कैश आवार्ड प्रदान किएं गए।
प्रधान विक्रांत दत्ता, अश्विनी बख्शी, प्रदीप कुमार, पूनम, तेजेन्द्र सिंह, इंद्रजीत सिंह ,गुरशरणजीज सिंह, अवतार सिंह, कश्मीर सिंह, अमरीक सिंह, अनीता, कुलवंत सोढी और परमजीत कौर व अन्य उपस्थित थे।
स्थानीय मोहयाल सभा के वरिष्ठ सदस्य एसपी दत्ता, सचिव अशोक दत्ता और संगठन सचिव संदीप छिब्बर विशेष तौर पर उपस्थित हो कर प्रधान विक्रांत दत्ता की पूरी टीम को सफलतापूर्वक बडे शानदार ढंग से समारोह आयोजन की बधाई दी और बच्चों को प्रोत्साहित किया।