सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को इस वर्ष दिसंबर तक बढाया

National

मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को इस साल अक्टूबर से दिसंबर तक और तीन महीने के लिए बढ़ाने को स्‍वीकृति दी है

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस पर अगले तीन महीनों में 44 हजार 762 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्‍होंने बताया कि इस दौरान एक सौ 22 लाख मीट्रिक टन अनाज वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार अब तक इस योजना के तहत लगभग तीन लाख 45 हजार करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है।अनुराग ठाकुर ने बताया कि देशभर में इस योजना के लगभग 80 करोड़ लाभार्थी है। इसे कोविड के दौरान अप्रैल 2020 से लागू किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत प्रतिमाह प्रत्‍येक लाभार्थी को पांच किलोग्राम आनाज नि:शुल्‍क दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.