Railway New Time Table: यात्रीगण ध्यान दें- बदल गया है इन ट्रेनों का टाइम टेबल,

National
Spread the love

रेल मंत्रालय (Ministry Of Railways) ने अपना ‘अखिल भारतीय रेलवे टाइम टेबल’ जारी कर दिया है जो 1 अक्टूबर से लागू भी हो गया है. पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र में एक जोड़ी नई ट्रेनें भी चालू हो गई हैं. इसके अलावा पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेन में बदला गया है. ट्रेनों की संख्या में भी बदलाव किया गया है. इन बदलावों के अलावा दो जोड़ी ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस से सुपरफास्ट में बदला गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसके अलावा, दो जोड़ी ट्रेनों के मार्ग का विस्तार किया गया है, जबकि दो जोड़ी ट्रेनों को बदले हुए मार्ग पर चलाया जा रहा है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह कई और प्रीमियम ट्रेनें भी चलना शुरू हुई हैं, जो नई दिल्ली से वाराणसी और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए चलती हैं. गांधीनगर और मुंबई के बीच एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *