भारतीय इतिहास संकलन समिति जालंधर महानगर द्वारा नई शिक्षा नीति पर आधारित सेमिनार का आयोजन दिन रविवार 9 अक्टूबर 2022 को किया जा रहा है। जिसमें आप सभी एवं परिवार के सदस्यों सहित आमंत्रित है । सेमिनार का विषय नई शिक्षा नीति समग्र विकास पंजाब के संदर्भ में रहेगा इसमें प्रमुख वक्ता श्री कमलकांत ऐरी पूर्व डिप्टी डायरेक्टर पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग रहेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे शुरू होगा इस सेमिनार का स्थान आकाशवाणी भवन , पथिक संदेश, नजदीक भगत सिंह चौक रहेगा।
