पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पुलिस हिरासत से फरार गैंगस्टर दीपक टीनू की एक महिला मित्र को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। वह मालदीव भागने की तैयारी में थी। दीपक के भागने में उसका अहम रोल सामने आया है। जब गैंगस्टर फरार हुआ, तब वह उसके साथ थी। पुलिस ने रविवार को उसे मानसा अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है।महिला मित्र का नाम जतिंदर कौर है। वह लुधियाना के गांव खंडूर की निवासी है। पुलिस सूत्रों ने बताया, दीपक जिस गाड़ी से भागा, वह एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। फुटेज से ही महिला मित्र के बारे में पता चला। दीपक गाड़ी चला रहा था, जबकि जतिंदर कंडक्टर वाली सीट पर बैठी थी। दीपक को भगाने में मदद करने के बाद जतिंदर कौर सड़क मार्ग से ही मुंबई पहुंची। मुंबई जाने के लिए उसने जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया है, उसे भी पुलिस जल्द बरामद कर सकती है
जतिंदर अपने प्रेमी दीपक के लगातार संपर्क में थी लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि दोनों किस तकनीक का इस्तेमाल करते थे। पंजाब से बाहर निकलते ही दोनों अलग हो गए। साथ ही, अपने अपने मोबाइल फोन फेंक दिए थे। पुलिस ने जब जतिंदर को पकड़ा तो उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। सूत्रों ने बताया कि प्रेमिका के पकड़े जाने के बाद टीनू को भी अपनी गिरफ्तारी का डर सताने लगा है। पंजाब पुलिस का एक विशेष सेल पता लगाने में जुटा है कि टीनू अभी भारत में है या फिर विदेश भाग गया।