पंजाब में निकली ई टी टी शिक्षक की बंपर भर्ती 5994 वैकेंसी

Education
Spread the love

पंजाब शिक्षा भर्ती बोर्ड ने 13 अक्टूबर 2022 को अधिसूचना जारी कर ईटीटी (ETT) टीचर के 5994 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू.

सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. पंजाब शिक्षा भर्ती बोर्ड ने आज यानी 13 अक्टूबर 222 को अधिसूचना जारी कर ईटीटी (ETT) टीचर के 5994 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 14 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. वहीं उम्मीदवार 10 नवंबर तक अपना आवेदन कर सकेंगे. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की लिंक आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com

आवेदन करने पर उम्मीदवारों को 1000 रुपए शुल्क भी देना होगा. हांलाकि एससी, एसटी एवं दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 500 रुपये निर्धारित है.

कुल अधिसूचित 5994 पदों में से 3000 नए पद हैं. जबकि 2994 पद बैकलॉग के हैं. नए पदों में 975 वैकेंसी महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. वहीं कुल पदों में 1170 पद अनारक्षित हैं. अधिसूचना में दी गई जानकारी के अनुसार पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा भर्ती संबंधी अधिक जानकारी इसके नोटिफिकेशन से देखी जा सकती है. नोटिफिकेशन देखने के लिए उम्मीदवार https://educationrecruitmentboard.com/docs/advertisementfor5994postsofettteachers13_10_2022.pdf पर इस लिंक जाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *