इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने दी ऋषि सुनक को बधाई, बोले- ‘हमें है उन पर गर्व’

World

ब्रिटेन के अगले पीएम ऋषि सुनक के ससुर व इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने उन्हें बधाई दी। नारायण मूर्ति ने कहा कि हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं। हमें विश्वास है कि वह यूनाइटेड किंगडम के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। वहीं, दिवाली के बाद देश के कई शहरों की आबोहवा बहुत खराब हो गई है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 323 बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान ‘सितरंग’ सोमवार सुबह बांग्लादेश के तट से टकरा गया है। इसे देखते हुए पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर के तटीय जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.