मनीष सिसोदिया का भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप चुनाव में हार के डर से बौखलाई भाजपा

Uncategorized
Spread the love

गुजरात चुनाव और दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच वार पलटवार का दौर जारी है। इन सब के बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगा दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि भाजपा अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है। मनीष सिसोदिया ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने लिखा कि गुजरात व MCD चुनाव मे हार के डर से बौखलाई भाजपा अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है।

मनीष सिसोदिया ने आगे लिखा कि इनके सांसद मनोज तिवारी खुलेआम अपने गुंडो को अरविंद जी पर हमला करने के लिए कह रहे है और इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि AAP इनकी टुच्ची राजनीति से नही डरती, इनके गुंडागर्दी का जबाव अब जनता देगी। इससे पहले भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट में लिका कि अरविंद केजरीवाल जी की सुरक्षा को लेकर मैं चिंतित हुँ। क्योंकि लगातार भ्रष्टाचार, टिकिट बिक्री व जेल में बलात्कारी से दोस्ती व मसाज प्रकरण को लेकर AAP कार्यकर्ता व जनता ग़ुस्से में हैं। इनके MLA पिटे भी हैं। इसलिए दिल्ली के सीएम के साथ ऐसा ना हो.. सजा न्यायालय ही दे।

दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा जबरदस्त तरीके से प्रचार कर रही है। आज भी दोनों पक्षों की ओर से प्रचार किया गया। भाजपा जहां नरेंद्र मोदी और एमसीडी में किए कार्यों को गिना रही है। तो वही आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा ने दिल्ली को कूड़ा बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *