खादी इंडिया पवेलियन ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के दौरान 12 करोड रूपये की बिक्री कर कीर्तिमान स्थापित किया
खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने व्यापार मेले में खादी इंडिया पवेलियन लगाया था ताकि हस्त निर्मित उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन किया जा सके। इसके जरिए वोकल फॉर लोकल और लोकल टू ग्लोबल के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना था। मंडप में दो सौ से अधिक खादी कारीगरों, उद्यमियों और लघु उद्योगों के प्रतिनिधियों ने अपने उत्पाद बिक्री के लिए रखे थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ सेल्फी प्वाइंट भी आगुन्तकों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा।