पंजाब प्रेस क्लब में लोकतंत्र की बहाली के 10 दिसंबर को चुनाव होंगे। प्रधान समेत 9 पदों पर चुनाव होंगे। इसके लिए 10 दिसंबर को मतदान होगा। इस चुनाव को लेकर आज नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
पंजाब प्रेस क्लब में लोकतंत्र की बहाली से लेकर पत्रकारों के हक की हर लड़ाई में शामिल होने वाले वरिष्ठ पत्रकार और डेली संवाद के संपादक महाबीर प्रसाद ‘सेठ’ ने आज दो पदों पर नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “पत्रकारों के हक के लिए एक बार फिर से लड़ने की ठानी है।’