पंजाब नेशनल बैंक से लूट ले गए पौने 18 लाख रुपये

Punjab
Spread the love

अमृतसर देहाती पुलिस जिला मजीठा के थाना कत्थूनंगल में सोमवार सुबह दो नकाबपोश लुटेरों ने पंजाब नेशनल बैंक से 17.75 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। सफेद रंग की स्कूटी पर सवार होकर सुबह 11 बजे के करीब पहुंचे लुटेरे सीधे बैंक की महिला कैशियर पास पहुंचे और उसके पास मौजूद पैसों को एक लिफाफे में भर लिया। दो मिनट 11 सेकेंड के अंदर लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। इस दौरान एक लुटेरे ने पिस्तौल के दम पर बैंक में पहुंचे ग्राहकों को एक तरफ कर दिया। जानकारी मिलने के बीस मिनट के भीतर डीएसपी मनमोहन सिंह औलख घटनास्थल पर पहुंच गए और मौके का मुआयना करने के बाद वारदात की घटना वाली सीसीटीवी की फुटेज को देखा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद लुटेरों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए।जानकारी के मुताबिक कत्थूनंगल थाना से करीब 300 मीटर दूरी पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दो नकाबपोश लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। दोनों लुटेरे एक सफेद रंग की स्कूटी पर सवार होकर बैंक के बाहर तक पहुंचे। दोनों ने मुंह पर नकाब पहन रखा था और सिर पर परना बांध रखा था। पहले सफेद रंग का परना पहने और इसके साथ ही पीले रंग का परना पहने युवक बैंक में प्रवेश करता है। इसके बाद एक लुटेरा पिस्तौल निकाल कर बैंक में पहुंचने वाले ग्राहकों और बैंक कर्मियों को एक तरफ करता है और अंदर से बैंक के दरवाजे पर चिटकनी लगा देता है। करीब 2 मिनट और 11 सेकेंड के दौरान ही दूसरा लुटेरा महिला कैशियर के पास मौजूद नगदी को एक लिफाफे में भर लेता है और देखते ही देखते लुटेरे वहां से स्कूटी से फरार हो जाते हैं।बैंक के सीनियर शाखा मैनेजर रोहन बब्बर ने बताया कि सोमवार सुबह 10.55 बजे दो नकाबपोश लुटेरों ने बैंक में पहुंच गोली मारने की धमकी देते हुए पिस्तौल की नोक पे हेड कैशियर से नगदी लूट ली। लुटेरे बैंक से कितनी नगदी ले गए, इसके लिए पैसों और आज सुबह ट्रांस्जेक्शन किए गए वाउचरों की गिनती की जा रही है। वहीं डीएसपी औलख ने बताया कि वारदात की सूचना मिलने के 20 मिनट के भीतर ही वे पुलिस टीम के साथ बैंक पहुंच गए। घटनास्थल का मुआयना किया और बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। क्योंकि दोनों लुटेरों ने मुंह बांध रखे थे, तो बैंक के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के अलावा आस-पास इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर उनकी पहचान की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *