केंद्रीय विद्यालय में आठवीं कक्षा की छात्रा जपसिमरन ने कौन बनेगा करोड़पति सीजन-14 जूनियर से 50 लाख रुपये जीती है। सुरानुस्सी की रहने वाली 14 वर्षीय जपसिमरन के पिता बलजीत सिंह रेलवे में इंजीनियर और मां गुरविंदर कौर सरकारी प्राइमरी स्कूल मुस्तफापुर में शिक्षिका हैं। जपसिमरन ने कहा कि माता-पिता दोनों ही नौकरीपेशा से जुड़े होने के कारण उसका ज्यादातर समय दादी मनजीत कौर के साथ ही बीता है।
अंतरिक्ष में जाने की रुचि
जपसिमरन ने कहा कि उसकी स्पेस में जाने की ज्यादा रुचि है। वह आइआइटी एस्ट्रो फिजिक्स की लाइन चुनेगी। बोलीं, मेरी आदर्श कल्पना चावला हैं। उनकी तरह अंतरिक्ष में जाना मेरा सपना है। बेहतर करियर बनाने के लिए अभी से निरंतर रिसर्च कर रही हूं और भविष्य में भी करती रहूंगी।