जालंधर। आर्टीफिशियल गहने बेचकर जब खर्चे पूरे नहीं हुए तो उसने विधायक के नाम पर पैसे ऐठने के लिए लोगों को फोन करने शुरू कर दिए। उक्त व्यक्ति ने जालंधर से सैंट्रल हल्के से आप विधायक रमन अरोड़ा व उनका पीए बनकर भी लोगों से पैसे मांगे लेकिन वह अपने इस ठगी के काम में सफल नहीं हो पाया। विधायक रमन अरोड़ा को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलि में दर्ज करवाई, जिस पर सख्ती से एक्शन लेते हुए थाना नंबर 4 की पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में आप विधायक रमन अरोड़ा ने व्यक्ति के मोबाइल नंबर 8288934603 के साथ पुलिस कमिशनर को लिखित में शिकायत दी थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान भलिंदर सिंह सिंह पुत्र बलदेव सिंह मोहाली के रूप में हुई है। एसीपी ने बताया कि आरोपी पढ़ा लिखा है लेकिन भलिंदर सिंह के खिलाफ संगरूर, मुक्तसर व जालंधर में कईं मामले दर्ज है।