Turkey Earthquake: तबाही के बीच तुर्किये में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, अब तक 4300 की मौत

National

तुर्किये में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, मध्य तुर्किये में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया है। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) ने बताया कि भूकंप की गहराई 2 किलोमीटर थी।

तुर्किये-सीरिया में भूकंप ने मचाई तबाही

बता दें कि एक दिन पहले भी तुर्किये और सीरिया में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप ने दोनों देशों में हजारों लोगों की जान ले ली है। करीब चार हजार से अधिक लोगों की भूकंप के कारण जान चली गई है। तुर्किये में 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार 3 भूकंप आए थे। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, तुर्किये-सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,300 हो गई है।

राहत सामग्री का पहला जत्था तुर्किये पहुंचा

भारत से भूकंप राहत सामग्री का पहला जत्था आज तुर्किये पहुंच गया है। बता दें कि यूपी के गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से तुर्किये के लिए पहला जत्था रवाना हुआ था।

राहत सामग्री का पहला जत्था तुर्किये पहुंचा भारत से भूकंप राहत सामग्री का पहला जत्था आज तुर्किये पहुंच गया है। बता दें कि यूपी के गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से तुर्किये के लिए पहला जत्था रवाना हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.