माता वैष्‍णो देवी के पास गांव में मिला ‘अरबों-खरबों का खजाना’

National
Spread the love

भारत को एक बड़ी खुशखबरी जम्‍मू के रियासी जिले से मिली है, जोकि देश के भविष्‍य को बदलने में अहम भूमिका निभा सकती है. यह खुशखबरी कहीं और से नहीं, बल्कि माता वैष्‍णो देवी के बेहद पास स्थित सलाल हेमना गांव से आई है. यहां खजाने का अकूत भंडार मिला है. यह खजाना कुछ और नहीं बल्कि लिथियम है. दरअसल, लिथियम एक ऐसा रासायनिक तत्व है, जिसका इस्‍तेमाल मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक वाहनों समेत कई चीजों के लिए चार्जेबल बैटरी बनाने के लिए किया जाता है. अभी तक भारत इसे बड़े पैमाने पर विदेशों से मंगाता है, जिससे चार्जेबल बैटरी बनाने में काफी खर्चा आता है, लेकिन देश में लिथियम का अकूत भंडार मिलने से पूरे भारत की तस्‍वीर बदल सकती है. इस जानकारी के सामने आने के बाद दुनिया के दूसरे बड़े देशों की नजर यहां पर टिक गई है.

भारत में पहली बार जम्‍मू के रियासी जिले के सलाल हेमना गांव में लिथियम का भंडार पाया गया है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि उसे पहली बार जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले सलाल हेमना गांव में 59 लाख टन लिथियम इनफर्ड रिसोर्सेज (जी3) का भंडार मिला है. यह गांव माता वैष्‍णो देवी से थोड़ी दूर पर मौजूद है.

जिला खनिज अधिकारी रियासी शफीक अहमद ने कहा कि अब इसे देश और केंद्रशासित प्रदेश स्तर पर नीलामी के लिए लिया जाएगा, क्योंकि यह एक प्रमुख खनिज है और देश में पहली बार पाया गया है. यह अकूत खजाना मिलने पर गांव और उसके आसपास के लोग बेहद खुश हैं. रियासी के लोग एक दूसरे को मुबारक देते नहीं नेही थक रहे.

लिथियम का भंडार मिलने के बाद से इस तरह रियासी के लोग सोने की धरती पर चल रहे हैं. यहां 15 किलोमीटर के दायरे में न केवल लिथियम, बल्कि गोल्‍ड रिजर्व भी मिला है. इससे रियासी के लोगों का भविष्य बदलने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *