आतिशी को मिला शिक्षा तो सौरभ भारद्वाज संभालेंगे स्वास्थ्य विभाग, LG ने दिलाई मंत्री पद की शपथ

National
Spread the love

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज और विधायक आतिशी ने मंत्री पद की शपथ ले ली है। दोनों ही नेताओं को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंत्री पद की शपथ दिलाई है।आतिशी को शिक्षा और सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य मंत्रालय संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही आतिशी को लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग और पर्यटन विभाग भी सौंपा गया। वहीं, सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य के साथ-साथ शहरी विकास, जल और उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को आतिशी और सौरभ भारद्वाज को दिल्ली की कैबिनेट में नियुक्त करने की अनुमति दे दी हैं। CM केजरीवाल ने दोनों नेताओं को कैबिनेट में शामिल करने का प्रस्ताव दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भेजा था, जिसे मंजूर करने के बाद यह प्रस्ताव राष्ट्रपति के पास भेजा गया था।मनीष सिसोदिया ने हाल ही में दिया था इस्तीफादिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 8 घंटे तक लंबी पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद सिसोदिया को सीबीआई कस्टडी में भेजा गया था। इसी दौरान सिसोदिया ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। सिसोदिया के साथ-साथ सत्येंद्र जैन ने भी इस्तीफा दिया था। सीबीआई की कस्टडी खत्म होने के बाद सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सिसोदिया और जैन के इस्तीफे के बाद ही सौरभ भारद्वाज और आतिशी को कैबिनेट में शामिल किया जा रहा हैं। बता दें कि सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। सिसोदिया और जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं। सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर भी आम आदमी पार्टी की ओर से सवाल उठाए जा रहे थे, जिसके बाद जेल अधिकारी ने बयान जारी करते हुए कहा था कि उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *