कल मुक्तसर साहिब से शुरू होने वाली ‘खालसा वहीर’ में शामिल होने वाले लोगों के लिए अहम खबर सामने आई है। मौजूदा हालातों को देखते हुए जिला मुक्तसर साहिब और फाजिल्का में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस दौरान जो भी इस खालसा वहीर में शामिल होगा उसके खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि आज अमृतपाल सिंह ने रामपुराफूल में एक समागम में शामिल होना था जिसके चलते सुबह से पुलिस अमृतपाल के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की तैयारी में थी। इस दौरान शाहकोट के नजदीक गांव मेहतपुर में पुलिस ने गाड़ियां रोकी तो उस समय अमृतपाल की गाड़ी वहां से निकल गई लेकिन उसके समर्थकों को गिरफ्तार लिया गया। लॉ एंड आर्डर की स्थिति को बनाए रखने के लिए पुलिस ने मुक्तसर साहिब और फाजिल्का के साथ-साथ अन्य कई जिलों में धारा 144 लागू की है।